विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान स्टेट निजी सहायक संवर्ग संघ की ओर से पब्लिक पार्क स्थित कर्मचारी मैदान में आयोजित सभा में हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान के निजी सहायक गोविंद शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संवर्ग के कार्मिकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति की कामना की और शोक प्रस्ताव का वाचन किया गया। संघ अध्यक्ष शिव कुमार व्यास ने बताया कि गोविंद शर्मा ने निजी सहायक संवर्ग संघ के संयुक्त सचिव पद का दायित्व निर्वहन करते हुए सक्रिय सहयोग प्रदान किया। श्रद्धांजलि सभा में निजी सहायक संवर्ग के कार्मिक मौजूद रहे।