फुटबॉल संघ ने स्मृतिशेष विजय शंकर हर्ष को दी श्रद्धांजलि

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति एवं जिला फुटबॉल संघ बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में आज स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में स्वर्गीय विजय शंकर हर्ष उर्फ माई डियर (हर्षा महाराज )को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान एवं अर्जुन अवॉर्डी वर्तमान राजस्थान फुटबॉल के ब्रांड एंबेसडर श्री मगन सिंह राजवी,
देवी सिंह राजवी
मेघसिंह जी, तुलसीदास शर्मा, जेपी तलानिया साहब, कैलाश जी खरखोदिया, शंकर जी पुरोहित, जिला फुटबॉल संघ के रहमत अली जी ,कर्मचारी नेता महेश जी व्यास, समाजसेवी देव किशन चांडक, टैक्सी यूनियन नेता हेमंत किराड़ू, समाज सेवी एन डी रंगा, श्रीलाल व्यास उर्फ “श्री भा”, समाज सेवी रूपकिशोर व्यास, अधिवक्ता अजय पुरोहित , बिट्ठल जी हर्ष, संतोष रंगा(मन्नाजी) , किशन घंटी ,पप्पू पुलिस, केशव पुरोहित, ,मदन खरखोदिया, नरसिंह महाराज, कंवरलाल बोहरा, प्रहलाद सिंह, गणेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, नवल जी कल्ला, नवल जी पुरोहित, रामजी सोनी, बुंदेला सिंह, नारायण दास पुरोहित “भुरसा”, ओमकार हर्ष, महेश बोहरा, शंकर बोहरा, इंदर जोशी, महावीर जी शर्मा, किशन पुरोहित ” साफा वाले”, भवानी शंकर बणिया, मखन व्यास, त्रिभुवन जी ओझा, राम जी स्वामी lic, adv अजय व्यास, देवेंद्र पुरोहित, पंकज ओझा, दिनेश स्वामी, शिव कुमार शर्मा, धीरेंद्र हर्ष (मोगली), मुकुल हर्ष, दिनेश किराड़ू, आशिष सुथार, गौरव जागा आशिष किराड़ू आदि उपस्थित थे । बच्ची क्लब के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया की विजय शंकर जी हर्ष बीकानेर ही नहीं बल्कि राजस्थान में माई डियर के नाम से प्रसिद्ध थे । जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवं मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के सचिव भरत पुरोहित ने बताया की स्वर्गीय विजय शंकर जी हर्ष ना केवल फुटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी थे बल्कि अपने राजकीय विभाग से राष्ट्रीय स्तर पर साइकिलिंग खेल भी खेल चुके थे । पुरोहित ने बताया कि हर्षा भाई जी दो बार संतोष ट्रॉफी खेल चुके थे। मंच संचालन दिलीप जोशी ने किया। बच्ची क्लब समिति ने यह घोषणा की आगामी बच्ची गोल्ड कप एंव निरंतर जब तक बच्ची गोल्ड कप प्रतियोगिता होगी “मैन ऑफ द सीरीज” हर्षा भाई जी उर्फ माई डियर के नाम से दी जाएगी एवं यह भी घोषणा की आगामी जिला स्तर के फुटबॉल टूर्नामेंट स्वर्गीय विजय शंकर जी हर्ष के नाम से होंगे एवं उनको समर्पित होंगे