विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। युथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित कश्मीर ग्रेट लेक्स (KGL) ट्रेक 2023 के KGL ग्रुप-5 में देशभर से कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें कोष एवं लेखा विभाग राजस्थान, जयपुर की तरफ़ से अवनीश डेलू AAO-॥ बीकानेर के नेतृत्व में सन्दीप तरड़ AAO-॥ हनुमानगढ़, धमेन्द्र बिश्नोई शिक्षा विभाग बीकानेर, बलदेव सारण निरीक्षक आयकर विभाग चूरु, जसविन्द्र सिंह आयकर विभाग बीकानेर, मदनलाल कुमावत (खाजूवाला) निरीक्षक GST इंदौर, विशाल दीप राजस्व विभाग बीकानेर व राकेश बेनीवाल चूरु सहित राजस्थान से कुल आठ दोस्तो ने भाग लिया है। KGL ट्रैक के सबसे ऊँचे बर्फ से ढके दर्रे गडसर पास (13750 फीट) की चोटी पर अनेक कठिनाइयों का सामना कर राजस्थानी कार्मिकों ने तिरंगा फहराकर नशे व भ्रष्टाचार से दूर रहने का संदेश दिया।
इस पर्वतारोही ट्रैकिंग कार्यक्रम का बेस कैम्प डाचीगाम नेशनल पार्क, सोनमर्ग, श्रीनगर था। जहां से प्रतिभागियों ने यात्रा प्रारम्भ की एवं 7 दिन तक निचनई दर्रा, गडसर दर्रा, जेज दर्रा से होते हुए प्रकृति के विभिन्न मनोरम दृश्य जैसे अनेक रंगों के फूलों व हरी घास से लदी घाटीयों, वादियों, मैदानों, झीलों, झरनों, धाराओं आदि के साक्षी बने। यात्रा का मुख्य आकर्षण निचनई घाटी, विशनसर लेक, किशनसर लेक, गडसर लेक, सतसर लेक, गंगबल लेक, नंदखोल लेक की अद्वितीय सुंदरता रही।
श्रीगंगानगर निवासी अवनीश डेलू ने बताया कि ट्रैक के शुरुआती तीन दिन तक लगातार भारी बारिश ने ट्रैकिंग के रोमांच को और बढ़ा दिया साथ ही इस बात पर खुशी जाहिर की कि पहाड़ों पर ट्रेकिंग में अब राजस्थान के युवा भी बढ़ चढ़कर रूचि लेने लगे है। इस यात्रा में बीकानेर संभाग के सभी ज़िलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।