कृषि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर स्थापित वोटर हेल्प डेस्क पर हुआ समस्याओं का समाधान

 

विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों, पुलिसकर्मियों ने कई सवाल किए स्वीप टीम के सदस्यों से

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के 37वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को आयोजित समारोह में वोटर हेल्प डेस्क स्थापित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार चल रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम – स्वीप के तहत प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी, प्रशिक्षक सुधीर मिश्रा, हरिहर राजपुरोहित, दिनेश चूरा ने विद्यार्थियों, पुलिसकर्मियों, शिक्षकों और महिलाओं को मतदान जागरूकता से जुड़ी जानकारियां दी एवं मतदान प्रक्रिया समझाई। हेल्पडेस्क पर ईवीएम और वीवीपेट का प्रदर्शन किया गया और मॉक पोल भी करवाया। इस दौरान विद्यार्थियों के साथ पुलिस के जवानों और महिलाओं ने मतदान प्रक्रिया एवं वोटिंग मशीनों के बारे में सवाल भी प्रशिक्षकों से पूछे। हेल्प डेस्क पर मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम जुड़वाने और पंजीयन कराने को लेकर विद्यार्थी खासे उत्साहित दिखे। पुलिसकर्मियों ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म संख्या 6 के अलावा फॉर्म 7 तथा फॉर्म 8 के बारे में जानकारी ली और कई सवाल जवाब किए। वोटर हेल्प डेस्क पर मतदाता परिचय पत्र गुम होने, प्रविष्टियों में संशोधन करवाने, स्थानांतरण होने की स्थिति में भरे जाने वाले अलग-अलग आवेदन पत्रों के बारे पूछे जाने वाले सवालों की अधिकता रही। वहीं मंगलवार को स्वीप टीम के सदस्यों ने राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी छात्राओं के बीच ईवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन किया और मॉक पोल के माध्यम से उनको मतदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।