विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज राजस्थान मुस्लिम सिन्धी – सिपाही महासभा बीकानेर द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से समाज के कल्याण बोर्ड गठन का एक मांग पत्र जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को सौंपा गया।
समाजसेवी एंव राज. मदरसा बोर्ड सदस्य मो. सलीम सोढ़ा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के उत्थान एंव सम्रग विकास हेतु अलग अलग जातियों के कल्याण बोर्डो का गठन किया जा रहा है जो कि एक सराहनीय कदम है इसी तर्ज पर मुस्लिम सिन्धी सिपाही समाज जो पश्चिमी राजस्थान सहित पूरे प्रदेश में लाखों की तादात में निवास करता है जिसका मुख्य कार्य पशुपालन, वर्षा आधारित खेती एंव निजी छोटे मोटे व्यापार ही है। यह समाज शेक्षणिक एंव आर्थिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ भी है। इसी को देखते हुवे मुस्लिम सिन्धी सिपाही समाज कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए।
मो. शरीफ समेजा ने कहा कि यह समाज प्रदेश की 50 से 60 विधानसभा क्षेत्रों ने अपना प्रभाव रखते है, यह समाज प्रदेश के सीमांत जिलों में विपरीत हालात में रहकर मुल्क की सीमाओं की हिफाजत करते है।
आज जिला कलेक्टर से मिले शिष्ठमंडल एंव ज्ञापन देने वालो में इनके अलावा शौकत अली थानेदार, रोडवेज कर्मचारी नेता महबूब पड़िहार, साहित्यकार मईनुदीन कोहरी, पूर्व सरपंच सलीम कल्लर, कांग्रेस महासचिव फ़िरोज भाटी, मुश्ताक खां समेजा, कुंवर नियाज मुहम्मद, डेयरी नेता अयूब ढूढी, बाबू खां शेख, लियाकत कोहरी, मुश्ताक अहमद पंवार, हनीफ़ खां भाटी, कॉमरेड अब्दुल रहमान कोहरी, सलीम मांगलिया, यूथ कांग्रेस नेता मक़बूल हुसैन सोढ़ा, नर्सिंग नेता रमजान तंवर, शहजाद भुटटो, रमजान कोहरी, पप्पू जोईया, लियाकत अली कोहरी, शोकत अली राजड, चोरू खां खरल, मुश्ताक सोढ़ा, अहमद अली भाटी, ईस्माइल खां बैया, हाजी आदिल सोढ़ा, जावेद खान, सद्दाम पड़िहार, रब्बानी खान, सुल्तान शेख, शालीन खान, अमीन ढूढी, असलम कोहरी सहित समाज के कई मौजिज लोग मौजूद रहे।