श्री दरियाव देव टेंपल ट्रस्ट द्वारा हवन में दी गई आहुतियां, कावड़ जल से किया शिवाभिषेक

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। फड़ बाजार स्थित श्री द्वारकेश्वर महादेव मंदिर में पुरुषोत्तम मास के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन चल रहा है। श्री दरियाव देव टेंपल ट्रस्ट के तत्वावधान में हवन-पूजन का आयोजन चल रहा है। पंडित कैलाश पार्टी की ओर से हवन-पूजन कर्म संपन्न करवाया जा रहा है। सुबह दो चरणों में हवन में आहुतियां दी जा रही हैं। सावन सोमवार पर श्रद्धालु कोलायत से कावड़ लेकर मंदिर पहुंचे व महादेव का जलाभिषेक किया गया। पैदल कावड़ लेकर पवन मोदी, नितिन बजाज, लाजपतराय खेमाणी, राहुल मोदी, मोहित कपूर, रवि मोदी, द्वारकादास, राकेश, रितेश, गौरव, नत्थू, दीपक, विवेक, रोहित बीकानेर पहुंचे।

उल्लेखनीय है की श्री दरियाव देव टेंपल (प्रा.) ट्रस्ट, फड बाजार बीकानेर के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरुषोत्तम मास श्रावण में श्री द्वारकेश्वर महादेव मंदिर में दिनांक 18/07/23 से 16/08/23 तक हवन करवाया जा रहा है यह हवन दो पारियों में चल रहा है पहली पारी सुबह 7:00 से 8:30 बजे तक व दूसरी केवल महिलाओं की 8:30 से 9:00 बजे तक चल रही है।दिनांक 14/08/23 सोमवार को शाम 8:00 बजे हवनकर्ता द्वारा घी का अभिषेक किया जाएगा।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरुष व महिलाएं कुल 100 के करीब रोजाना हवन कर रही हैं एवं दिन प्रतिदिन संख्या में और भी वृद्धि हो रही है।