उदयगिरि जी की समाधि पर सहस्त्र जलधारा और भजन की प्रस्तुति के माध्यम से महादेव की पूजा अर्चना

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नत्थुसर गेट के बाहर स्थित उदयगिरी जी महाराज की समाधि स्थल पर गुरुवार को भगवान महादेव का सहस्त्रधारा से अभिषेक किया गया। स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा भजन और गीतों के माध्यम से भगवान शिव की आराधना की गई ।
सुबह से शाम तक शिवभक्तों ने सहस्त्र जलधारा से अभिषेक किया और भजनों की प्रस्तुति दी। शाम को भगवान शिव की महा आरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
इस दौरान कलाकारों ने प्रेम रस का प्याला प्रहलाद ने पिया था तथा जय जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकर तेरे नाम जपते में ही चमत्कार है सहित सावन मास में महादेव की पूजा अर्चना के महत्व के बारे में गीतों के माध्यम से शिवभक्ति का गुणगान किया। इसके अलावा भगवान शिव की शादी का भावात्मक वर्णन भी प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया। जिसे वहां उपस्थित भक्तगणों ने खूब सराहना की।
उदयगिरि जी की समाधि पर आयोजित सांस्कृतिक भजन संध्या में अजय जरा, मनोज व्यास, केदार रंगबाज तथा नारायण छंगाणी और वशिष्ठ अवार्ड से सम्मानित ललित छंगाणी आदि कलाकारों भगवान शिव के भजन प्रस्तुत किए।
मंदिर में आयोजित सहस्त्रधारा की पूजा अर्चना पंडित करणी दान हर्ष पंडित गोपाल ओझा व एम डी हर्ष के सानिध्य में की गई।