विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ (शे) की बीकानेर जिला इकाई द्वारा शुक्रवार को संगठन के बैनर तले तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया।
संगठन के जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने सरकार से शिक्षकों के तबादले तुरंत करने की बात कही।
नगर मंत्री देवेंद्र जाखड़ ने पिछले तीन वर्षों से बकाया समस्त शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति करने की मांग की
प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने शिक्षकों को बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांग करते हुए बताया कि संगठन से जुड़ा हुआ प्रत्येक शिक्षक केवल अध्यापन कार्य करेगा।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेवंतराम गोदारा ने उपप्रधानाचार्य के 50%पदों पर विभागीय सीधी भर्ती की मांग की।
पूगल ब्लॉक मंत्री सज्जाद अली ने बताया कि शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन विकल्प लेकर स्वेच्छिक होना चाहिए।
कोलायत उपशाखा अध्यक्ष महेंद्र पँवार ने 3A और 3B के तहत अधिशेष हुए शिक्षकों को जल्द समायोजन करने की मांग की।
शिक्षक नेता भँवर पोटलिया ने माध्यमिक शिक्षा में नामांकन के आधार पर स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार शिक्षकों के पद निर्धारित करने की मांग की
शिक्षक नेता राजेश तरड़ ने महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में संविदा भर्ती को गलत बताते हुए नियमित भर्ती करने की बात कही
इनके अलावा संतलाल पुनिया, पृथ्वीराज लेघा,अविनाश व्यास, किशोर पुरोहित, सीमा जैन ने भी धरने को सम्बोधित किया।
जिला प्रवक्ता अरुण गोदारा ने संगठन के आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि शिक्षकों की उक्त मांगे शीघ्र नहीं मानी गई तो संगठन द्वारा आगामी 7 अगस्त से 11 अगस्त तक शिक्षा संकुल जयपुर में धरना और अनशन शुरू किया जाएगा। उपरोक्त मांगो के सम्बंध में संगठन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव एवं शासन शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया। आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला मंत्री भँवर सांगवा, सँघर्ष समिति संयोजक श्याम देवड़ा, केसराराम गोदारा, कैलाश वैष्णव, लालचंद थोरी, देवेंद्र सहारण, हेमेंद्र बाना, प्रदीप बिजारणियां, शिवशंकर गोदारा, महेंद्र भंवरिया, जयपाल कूकना, मनीष ठाकुर, हरीराम सहू, गणेश चौधरी, सोहन कूकना, विजय सिंह, कमल जाखड़, रविंद्र विश्नोई, सुंदरलाल, चोरुलाल प्रजापत, किसन, शिव कुमावत, कोजाराम सियाग, जगदीश डिडेल, विजय सिंह, अमित विश्नोई, राजाराम भांभू, जसविंदर बराड़, हुकमाराम झोरड़, खुमानाराम सारण, हारून कुरैशी सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।