नत्थूसर गेट स्थित स्नेहाशीष सक्सेस पॉइण्ट में एकेडमी ट्युशन हेतु प्रवेश जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नत्थूसर गेट के बाहर स्थित नवल स्टूडियो के पास संचालित शहरी क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान स्नेहाशीष सक्सेस पॉइण्ट द्वारा अकादमी शिक्षा के नए बैच में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। संस्था निदेशक सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में अकादमिक कक्षाएं 6 से 8, 9 से 10 तथा 11वीं और 12वीं आर्ट्स विषय में विद्यार्थी उत्साह के साथ प्रवेश ले रहे है। हमारे यहां अनुभवी अध्यापकों द्वारा पढ़ाया जा रहा है, साथ ही नियमित टैस्ट सीरिज ली जा रही है इस टैस्ट सीरिज के परिणाम में सफल होने वाले प्रथम तीन विद्यार्थियों को मैडल प्रदान कर उनका हौंसला बढ़ाया जा रहा है। सोलंकी ने बताया कि हमारा एक मात्र उददेश्य सभी विद्यार्थियों का बेस मजबूत करके अच्छे अंकों के साथ उतीर्ण करवाना है।

ये विषय विशेषज्ञ करवा रहे है अध्यापन
विज्ञान विषय रविकान्त व्यास सर, गणित विषय अमरनाथ व्यास सर, अंग्रेजी विषय सृष्टि पंवार मैडम, हिन्दी विषय धर्मेन्द्र श्रीमाली सर, संस्कृत विषय पंकज सर, सामाजिक विषय नरपत सर, गृह विज्ञान विषय नीलम सोलंकी मैडम द्वारा पढ़ाया जा रहा है।

15 अगस्त के अवसर पर प्रवेश में 50 प्रतिशत की छूट
संस्थान निदेशक सुरेन्द्र सोलंकी ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रवेश में 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा करता हुए बताया कि 15 अगस्त तक जो विद्यार्थी ट्युशन हेतु स्नेहाशीष सक्सेस पॉइण्ट में प्रवेश लेगा उसको ट्युशन फीस में 50 प्रतिशत की छूट देय होगी। इस संबंद्ध में अधिक जानकारी हेतु 8949087576 पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।