विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गोदावरी पैलेस, बीकानेर में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, श्री अरुण आचार्य ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि रविवार 6 अगस्त को रविंद्र रंगमंच में आमजन में कानून के प्रति जागरूकता व विधि के क्षेत्र में अभ्यासरत प्रियजनों के लिए कानून निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी और बीकानेर के शिक्षाविद, समाजसेवी प्रोफेसर स्व अशोक आचार्य जी की स्मृति में भारतीय कानून को समर्पित एक संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है जिसमे देश के कईं विधि विशेषज्ञों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा और मुख्य अतिथि के रूप में देश के क़ानून मंत्री व बीकानेर से सांसद श्री अर्जुनराम मेघवाल भी शिरकत करेंगे।
साथ ही आचार्य ने बताया कि आने वाले समय में बीकानेर के सर्वांगीण विकास और इससे जुड़े मुद्दों को लेकर बीकानेर सहभागिता अभियान (BSA) शुरू करने जा रहे जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। अरुण आचार्य पूर्व में भी ‘मेरा शहर एवं युवा’ कार्यक्रम आयोजित कर चुके है और theacharya.org के माध्यम से कईं युवा आज इससे लाभान्वित हो रहे हैँ।