विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जिले के 89 गांवों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 9 करोड़ 94 लाख रुपए से अधिक की डीपीआर का अनुमोदन किया गया है ।
जिला परिषद में इस संबंध में मंगलवार को आयोजित समिति की बैठक में इस डीपीआर का अनुमोदन किया गया । जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने बताया कि 89 गांवों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 6 करोड़ 89 लाख 22 हजार रुपए किए जाएंगे ,जबकि तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु 3 करोड़ 8 लाख 38 हजार रुपए से अधिक की राशि का अनुमोदन किया गया है । इसके तहत एक करोड़ 88 लाख 67 हजार रुपए स्वच्छ भारत मिशन के तहत, 6 करोड़ 34 लाख 86 हजार एफएफसी के तहत तथा एक करोड़ 74 लाख से अधिक की राशि मनरेगा के तहत व्यय करने की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के कि इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर 261 कचरा पात्र रखवाए जाएंगे। 103 सामुदायिक खाद नैडेप , 2 हजार 267 मैजिक पिट , 232 मीटर लंबी नालियां, 32 आर आर सी तथा कचरा परिवहन के 72 कार्य संपादित करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले के समस्त गांवों में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए डीपीआर का अनुमोदन कर दिया गया है। इसके अनुसार समस्त गांवों में स्वच्छता की दिशा में काम करवाए जा रहे हैं।