राष्ट्रीय निगमों में ऋण आवेदन 31 अगस्त तक

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति, वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा विभिन्न वर्गों के पात्र व्यक्ति स्वरोजगार के लिए ऋण हेतु 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । अनुजा निगम के सहायक परियोजना प्रबंधक अरविंद आचार्य ने बताया कि निगम द्वारा दिए जाने वाले ऋण हेतु अनुसूचित जाति , जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग , स्वच्छकार तथा दिव्यांग वर्ग के व्यक्ति पात्रता रखते हैं। ऋण लेने के इच्छुक पात्र व्यक्ति अपनी स्वयं की एस एस ओ आईडी के माध्यम से वेब पोर्टल अनुजा निगम पर स्वयं या ईमित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ जन आधार , आधार कार्ड , शैक्षणिक योग्यता , अनुभव , आय, जाति प्रमाण पत्र, विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र ,राशन कार्ड तथा लाइसेंस सहित सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।