स्कूली शिक्षा नीतियों और पद्धति में सुधार विषय पर आयोजित संगोष्ठी पर अरूण आचार्य ने रखें विचार


विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  सेठ तोलाराम बाफना अकादमी (STBA) में ‘स्कूली शिक्षा नीतियों और पद्धति में सुधार’ पर आयोजित संगोष्ठी में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय – जोधपुर, श्री अरुण आचार्य ने मुख्य वक्ता के रूप में विचार रखे। आचार्य ने शिक्षा में 14 सूत्री बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए एक बेहतर और रचनात्मक शिक्षा प्रणाली पर व्याख्यान दिया।

इस मौके पर उन्होंने संस्था के सीईओ डॉ पी एस वोरा और संकाय सदस्यों की विद्यालय के सुचारु प्रबंधन और वर्तमान में संचालित नीतियों पर प्रशंसा भी की और साथ ही कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया। अरुण आचार्य पिछले 20 वर्षों से अमेरिका में रह रहे हैं और वर्तमान में प्रख्यात ‘होप मेडिकल इंस्टिट्यूट’ में निदेशक के रूप में कार्यरत है। आचार्य अमेरिका कई वर्षों से प्रवासी भारतीयों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे हैं और इन दिनों बीकानेर के विकास और सशक्तिकरण के लिए भी प्रयासरत है। पिछले वर्ष उनके द्वारा युथ एम्पावरमेंट को लेकर मेरा शहर एवं युवा कार्यक्रम का आयोजन काफी सुर्ख़ियों में रहा। इस वर्ष अप्रैल में उन्होंने theacharya.org प्लेटफ़ॉर्म का लॉंच किया.