राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक प्रतियोगिता 2023 का समापन समारोह राउमावि सादुल में हुआ आयोजित  

खेलों से होता है शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी  : प्रधानाचार्य यशपाल पंवार 


विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।
राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक प्रतियोगिता 2023 का समापन समारोह राउमावि सादुल में आयोजित हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्षद रमजान कच्छावा ने बोलते हुए कहा की खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और खेलो से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का जन्म होता है राजस्थान सरकार द्वारा ओलम्पिक खेलों का आयोजन करना एक बेहतरीन पहल है।
अध्यक्ष और प्रधानाचार्य यशपाल पंवार ने बोलते हुए कहा कि खेलो से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास होता है साथ ही व्यक्ति में ऊर्जा व स्फूर्ति आती है। उन्होंने सभी क्लस्टर खिलाड़ियों को उनके विजेता बनने पर बधाई दी एवं अतिथियों  का स्वागत किया
इस अवसर पर विजेता टीम व खिलाड़ियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र वितरण किए गए । छात्र एवं छात्राओ  द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।
समापन समारोह में क्लस्टर 308 सादुल स्कूल के  प्रतियोगिता का प्रतिवेदन शारीरिक शिक्षक हर्ष वर्द्धन हर्ष ने प्रस्तुत किया।
मंच संचालन उपप्रधानाचार्य वंदना खत्री ने किया।
कार्यक्रम में सहयोग रण विजय सिंह, स्वरूपानंद, भवानी शंकर,कमल किशोर सुनीता चंदेल विद्या तिवारी ममता पालीवाल  का रहा।