विद्युत आपूर्ति गुणवत्तापूर्ण के लिए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की कमेटी गठित

power companies

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत सुधार के लिए प्रमुख शासन सचिव को दिए निर्देश


विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने राज्य में बिजली आपूर्ति के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर व्यवस्था में सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
ऊर्जा मंत्री ने विद्युत आपूर्ति में सुधार के संबंध में आमजन से मिले फीडबैक के बाद प्रमुख शासन सचिव (ऊर्जा) भास्कर ए. सावंत से गुरुवार को चर्चा कर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
प्रमुख शासन सचिव (ऊर्जा) भास्कर ए. सावंत ने विद्युत आपूर्ति के लिए विभागीय अधिकारियों की कमेटी बनाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की एक कमेटी बनाकर आदेश जारी किए हैं। जिसमें निदेशक तकनीकी, जोधपुर डिस्कॉम, जोधपुर, संभागीय मुख्य अभियन्ता (पारेक्षण एवं निर्माण), राराविप्रनि, जोधपुर, संभागीय मुख्य अभियन्ता, जोधपुर डिस्कॉम, बीकानेर,अधीक्षण अभियन्ता (पारेक्षण एवं निर्माण), राराविप्रनि, बीकानेर,अधीक्षण अभियन्ता (जिला वृत), जोधपुर डिस्कॉम, बीकानेर, श्री ओ. पी. महला, अधिशाषी अभियन्ता (पीपीटी सेल) राराविप्रनि, जयपुर, श्री प्रशान्त सक्सेना, कनिष्ठ अभियन्ता राराविप्रनि, जयपुर शामिल है।
यह कमेटी बीकानेर एवं जोधपुर क्षेत्र के विभिन्न 400 केवी 220 केवी एवं 132 केवी के जीएसएस के एनर्जी फ्लो का डेटा और अन्य तकनीकी पैरामीटर देखकर, वोल्टेज फाउंडेशन (वीआर) पर नियंत्रण समेत गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति करवाने हेतु आवश्यक कारकों का अध्ययन करके उस पर शीघ्रता से अमल करने हेतु निर्णय करेंगी। इस संबंध में 18 अगस्त 2023 शुक्रवार से ही क्षेत्र का सघन दौरा करके क्या किया जाना चाहिए, उन कार्यों को चिन्हित करके कार्यवाही करेंगे।
कमेटी आवश्यक निर्णय हेतु आवश्यकतानुसार प्रमुख शासन सचिव (ऊर्जा), अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, राराविप्रनि एवं प्रबन्ध निदेशक, जोधपुर डिस्कॉम से लगातार दूरभाष से सम्पर्क करते रहेंगे और किसी भी स्तर पर निर्णय की आवश्यकता हो तो उक्त अधिकारियों से उस पर निर्णय करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे।