सवाई मानसिंह अस्पताल के मुख्य द्वार से रामलीला मैदान तक निकाली रैली
सरकार को दिया आरपार के आंदोलन का अल्टीमेटम
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जयपुर 25.8.23 राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 25 अगस्त को राज्यभर से हजारों नर्सेज सामूहिक अवकाश लेकर जयपुर पहुंचे और सवाई मानसिंह अस्पताल के मुख्य द्वार से रामलीला मैदान तक रैली के रूप में दिनभर नर्सेज जत्थों के रूप में पहुंचकर रामलीला मैदान में महासभा की।
बीकानेर जिले से सैंकड़ों की संख्या में नर्सेज सामूहिक अवकाश लेकर जयपुर पहुंचे जिसकी अगवाई संघर्ष समिति के सरक्षक आदराम चौधरी, सीताराम बंजारा , संघर्ष सयोजक श्रवण कुमार वर्मा, अब्दुल वाहिद, छोटूराम चौधरी, सुशील यादव, रविंद्र विश्नोई, ज्योति पुनिया, श्रवण विश्नोई, रामनिवास गोदारा, कपिल कटारिया एवम नर्सेज नेता महिपाल चौधरी, मुखराम बाना, सुनील सेन,गजराज जल, मंजीत, प्रेम विश्नोई, अमित वशिष्ठ, लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र बिजारनिया हनुमान, गोवर्धन डेलु सहित नर्सेज नेताओ ने की ।।
आम सभा को प्रदेश के मुख्य वक्ताओ सहित बीकानेर जिले से नर्सेज नेता श्रवण कुमार वर्मा, महिपाल चौधरी, रविंद्र विश्नोई, ज्योति पुनिया ने सम्बोधित किया एवम आम नर्सेज की सहमति से राज्य सरकार को आर पार के आंदोलन का अल्टीमेटम दिया एवम सवाई मानसिंह अस्पताल के मुख्य द्वार पर कल से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन धरना प्रारम्भ करने का निर्णय लिया।
संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार को अपना 11सूत्री मांग पत्र सौंपा जिसमे मुख्य रुप से संविदा एवम निविदा भर्ती के नाम पर नर्सेज का शोषण बंद हो तथा समस्त संविदा कर्मियों को सरकार नियमित करे ओर उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ दिया जाए, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगे शामिल रही।