अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव श्री हरीश चौधरी ने ली शहर कांग्रेस की बैठक, जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने सर्वसम्मति से फैसला आलाकमान पर छोड़ा
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव और राजस्थान टिकट कमेटी सदस्य विधायक हरीश चौधरी ने आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार बैठक ली
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हरीश चौधरी ने बीकानेर की पवित्र धरा को नमन करते हुए बीकानेर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया चौधरी ने कांग्रेस जनों से कहा की आप भारत की जय का मतलब समझते हो भारत की जय का मतलब है आमजन की जय सविधान की जय एकता की जय और आज देश के जो हालात है क्या हम भारत के सविधान किंरक्षा कर पा रहे है जब भारतीय राजनीति में श्री राहुल गांधी भारत की जय कर रहे है तो आप लोगो को भी व्यक्ति की जगह भारत किंजय करनी चाहिए भारत की जय में सबकी जय है और यही कांग्रेस पार्टी किं सोच और सियासत का नजरिया हैं आज भारत को जातियों के नाम पर तोड़ा जा रहा है संप्रभुता पर हमला है दुर्भाग्य है की केंद्र सरकार कोविद जैसी महामारी के लिए एक दकियानूसी सोच का उदाहरण देते हुए कोविड का इलाज पापड़ बताती है बड़े शर्म की बात है कार्यकर्ताओं को विस्तार से नसीहत देते हुए चौधरी ने कहा की आप सभी तय करे की जो निर्णय स्क्रीनिंग कमेटी करेगी वो आप सबको स्वीकार होगा
इस पर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने खड़े होकर सर्वसमिति से कार्यकारिणी का निर्णय करवाया की जो पार्टी के उच्च सतार पर फ़ैसला होगा वो हमे मंजूर होगा इस पर सबने हाथ खड़े करके इस निर्णय को स्वीकार किया
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अपने स्वागत उदबोधन में कहा की पार्टी का निर्णय बीकानेर का कांग्रेस जन मानता आया है बड़ा सुखद पल है जब ब्लॉक के माध्यम से आवेदन लिए जा रहे है और कांग्रेस नेवसाबित किया की उसके आंतरिक मामलों में भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाई जाती है इसका उदाहरण है पूर्व ओर पश्चिम से आए आवेदनों की तादाद है
यशपाल ने कहा की देश को बचाना है तो कांग्रेस को जिताना होगा
ऊर्जा मंत्री भवर सिंह भाटी ने कहा की आज राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने इतने जनपयोगी कार्य किए है की आप जनता को सिर्फ उनके बारे में बता दो सरकार को दुबारा बनने से कोई नही रोक सकता
शहर प्रभारी शिमला नायक ने कहा की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने आज महिलाओं को जो सौगात दी है उज्ज्वला योजना गैस सिलेंडर, फ्री इंटरनेट मोबाइल जननी सुरक्षा योजना कई योजनाओं के कारण महिलाओं को सम्मान मिला है इसी को आधार बनाकर महिला कांग्रेस को जनता से वोट मांगकर कांग्रेस को विजय बनाए
प्रभारी रियाजत अली ने कहा की आप लोगो का जोश और अनुशासन बता रहा है की बीकानेर के कांग्रेस में माहौल बहुत बढ़िया है
देहात अध्यक्ष बिसनाराम सियाग ने कहा की आप लोगो की आवाज हम दोनो जिलाध्यक्ष बनेंगे और दुबारा शासन में कार्यकर्ताओं को इस बार से भी अधिक मौका मिलेगा
आभार राज्य मंत्री श्री मदन गोपाल मेघवाल ने जताते हुए कांग्रेस की विजय पताका लहराने का आह्वाहन किया
बैठक का संचालन संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने किया
प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया की आज की बैठक में तैयारियों का जिम्मा उपाध्यक्ष ललित तेजस्वी, शिव गहलोत, मनोज किराडू, अभिषेक पंवार रविकांत वाल्मीकि संभाल रखा था
प्रवक्ता अनिल सरडा ने बताया की इस बैठक में प्रदेश सचिव डॉक्टर राजेंद्र मुंड, पीसीसी सदस्य बाबू जयशंकर जोशी, पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद, उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, हीरालाल हर्ष, उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, अयूब अली सोढा, अरविंद मिड्ढा, कोषाध्यक्ष रवि पारीक , ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, सहजाद भुट्टा जाकिर नागौरी, गुलाम मुस्तफा, राजकुमार किराडू अरुण व्यास, गजेंद्र सिंह सांखला रवि पुरोहित, डॉक्टर पीके सरीन, जावेद पड़ीहर, राहुल जादूसंग्रत, आनंद जोशी, फिरोज अहमद भाटी, प्रेम जोशी त्रिशूल, मनोज चौधरी, भावनीसिंह राजपुरोहित, एजाज पठान, शफी खान, अकरम अली, रामनाथ आचार्य, गजाजंद शर्मा, तोलाराम सियाग, करनी सिंह राजपुरोहित, रफीक पंवार, आरिफ भुट्टो अकबर सैयद रईस अली सोहन राव मुमताज बानो देवकिशन गहलोत महिला प्रदेश सचिव आशा देवी स्वामी, जिला अध्यक्ष सुनीता गौड़ जिला अध्यक्ष राजकुमारी व्यास, पिंकी कौशिक, पारवती गोसाई, सेवादल के प्रदेश संगठक कमल कल्ला, सलीम सोढा, नवरतन व्यास, शशिकांत शर्मा, जयकिशन गहलोत गिरधर जोशी, शिवकांत व्यास सुखदेव नाथ सुरेंद्र डोटासरा पार्षद किशन तंवर, अहमद अली भाटी, ओमप्रकाश लोहिया, विजय आचार्य, कैलाश गहलोत, माणक वाल्मीकि, नरसिंहबदास व्यास, गोपाल पुरोहित, सुरेंद्र व्यास सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे