विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लगातार दो दिन की आंधी, बारिश और तूफान भी न्यू तरूण मंडल के सेवा का जज्बा कम न कर सका। बीते दिनों आई तेज आंधी.बारिश से टैन्ट उखड़ गए हजारों रूपए के संसाधन खराब व नष्ट होने के बावजूद समिति का एक.एक कार्यकर्ता प्रकृति के रौद्र रूप को भी बाबा की मर्जी मान मेलार्थियों के सेवा.सत्कार में जुटा रहा ।
अध्यक्ष श्री सुरेश सांखला के अनुसार भुखे भक्तों के लिए भोजन व्यवस्था में श्री गोविन्द गाट श्री मोहन गाट श्री मूलचंद पंचारिया श्री महावीर भादू श्री महादेव सांखला श्रवण मांगीलाल की टीम जुटी रही ।
वहीं जल भराव का निवारण कर पुनरू टैन्ट एवं थके हारे पदयात्रियों के विश्राम की व्यवस्था में उदार मना श्री गौत्तम सेठिया श्री मनीष सेठिया उद्योगपति श्री अमित डागा श्याम सांखला ; कोषाध्यक्ष द्ध
सुनील बांठिया एड़वोकेट राहुल देव एड़ उमेश सांखला एवं भव्य सेठिया जूटे रहे ।
महिला मोर्चा भी भी डटा रहा सेवा में
आज लगातार वर्षा के कारण बनी विपरीत परिस्थितियों मे सुमित्रा सांखला मीना तंवर सलोनी सांखला गुन्जन सांखला सुशीला सांखला सोनिया भारती तुलना डां गरिमा गहलोत मन्जू गहलोत सुनिता दीशू पंवार और पुष्पा तंवर आदि की टीम में भोजन परोसने में अन्नपूर्णा रूप नजर आया । वरिष्ठ सदस्य शिवशंकर सांखला ने मातृशक्ति का आभार प्रकट किया ।
श्री जैन गौशाला बीकानेर के श्री मनीष . गौत्तम . भव्य सेठिया द्वारा शिविर स्थल पर स्वादिष्ट फ्रूट क्रीम का वितरण भक्तों को किया गया समिति ने सेठिया परिवार का सम्बलन के लिए आभार जताया ।
आज शिविर स्थल का निरीक्षण पूर्व विधायक एवं विरिष्ठ अधिवक्ता श्री रामकृष्ण दास जी गुप्ता सारण पैट्रोलियम के श्री श्याम सारण अधिवक्ता श्री महावीर सांखला भोलासर सरपंच श्री पवन जोशी करणीसर भाटियान के पूर्व सरपंच श्री बहादुर सिंह पार्षद मुकेश पंवार श्री उमेश बोहरा श्री भुनेश्वर सिंह भाटी गिरिराज व्यास शिवम ज्वैलर्स के शिवदयाल तंवर आदि ने कर व्यवस्था को जंगल में मंगल समान बताया एवं कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया ।
समिति के श्री श्याम सांखला ने बताया के समिति 1998 से ओमप्रकाश जी राठी शिवशंकर जी सांखला जेठमल जी सांखला सुशील जाखड़ महेश जी सांखला श्री सांवरमल गहलोत चन्द्रप्रकाश गांधी पवन महाराज अमरचंद जी बैद जैसे हजारो तरूण साथियों के सहयोग से सेवा क्षैत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रही है ।
अध्यक्ष श्री सुरेश सांखला ने बताया कि आगामी वर्षों में समिति मेला मार्ग पर स्थाई निर्माण में शिविर संचालित करने पर पदाधिकारियों से विमर्श करेगी ।