विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने झझू की महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में डीएमएफटी मद से 40 लाख रुपये की लागत से बने 5 कक्षा-कक्षों का उद्घाटन किया। इसके अलावा विद्यालय में पंचायत समिति मद से 15 लाख रुपए खर्च कर बनाए गए टीन शैड का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोलायत ब्लॉक का महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल सबसे पहले झझू में खोला गया था। उन्होंने कहा कि गरीब,मजदूर, पिछड़े और किसान के बच्चे अब अंग्रेजी माधयम की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले बच्चे प्राइवेट स्कूलों में ही अंग्रेजी की शिक्षा ग्रहण कर पा रहे थे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने निर्धन एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शुरुआत राज्य में की है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का शिक्षा का स्तर बढ़ेगा।
इस अवसर पर शाला के प्रिंसिपल प्रवीण कुमार स्वामी,झंवरलाल सेठिया, सरपंच घमू राम नायक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोलायत कैलाश बडगूजर अतिथि के रूप में उपस्थित थे।