गांव झझू में 5 करोड़ 50 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों किया लोकार्पण व शिलान्यास
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को झझू की उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 5 करोड़ 50 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
ऊर्जा मंत्री ने विधायक निधि कोष,डीएमएफटी मद व पंचायत समिति मद से झझू गांव में वर्षा जल निकासी, भूमिगत नाले के एक करोड़ 50 लाख रुपए के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसके अलावा तीन विद्यालयों में एक करोड़ 10 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के नवीन भवन का शिलान्यास किया।
ऊर्जा मंत्री भँवरसिंह भाटी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झझु ग्राम पंचायत में भूमिगत पानी निकासी की पाइप लाइन डाली है और यहां कई सीसी रोड़ ,ब्लॉक रोड़ सहित अन्य विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। जिनका आज शीलान्यास किया गया और साथ ही आगामी समय में जो विकास कार्य करवाने की मांग ग्रामीणों ने रखी है। वो भी जल्द ही पूरी करवा दी जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों ने मांग रखी कि सदर बाजार झझु से पुरानी तेलियान मस्जिद जाने वाले रास्ते में सीवर लाइन लगवाने की आवश्यकता बताई जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
इस अवसर पर झझू के सरपंच घमु राम,झंवरलाल सेठिया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश बडगूजर, उप प्रधान रेवंत राम संवाल, कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हरि सिंह सांखला, ओमप्रकाश सेन, मनीष सेठिया, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गोमती, ज्योत्सना भार्गव,मेघराज सेठिया, नरेगा लोकपाल किशोर सिंह राठौड़, विद्यालय की विद्यालय की प्राचार्य अंजना दास सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।