विप्र तथा कर्मचारी नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता भंवर पुरोहित ने भाजपा प्रदेश प्रभारी जोशी से मिलकर बीकानेर पश्चिम के लिए प्रस्तुत की दावेदारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विप्र फाउण्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष तथा कर्मचारी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय भंवर पुरोहित ने अपने समर्थकों के साथ लालगढ़ स्थित होटल में भाजपा प्रदेश प्रभारी तथा संसदीय मामलात मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। इस दौरान पुरोहित ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की ओर से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की । पुरोहित ने जोशी को बताया कि पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र की जनता के लिए सड़क पर संघर्ष करने वाले वो एकमात्र व्यक्ति है इसी वजह से उनकी 36 कौम में लोकप्रियता है,। पुरोहिन ने कहा कि कोरोना काल में उनकी टीम ने घर घर जाकर मास्क, सैनेटाइजर एवं काढ़ा, सुखा राशन वितरण किया गया। पुरोहित द्वारा अनेक सामाजिक कार्यक्रमों उनकी सक्रियता से जोशी को अवगत कराया गया। पुरोहित ने कहा कि किस प्रकार उनके द्वारा सवर्ण समाज के युवाओं के दस्तावेज का डिजिटलीकरण का कार्य किया गया जिसक सीधा लाभ सवर्ण समाज के युवाओं को ईडब्ल्यूएस से जुड़ने पर मिल रहा है। इसी के साथ विभिन्न स्थाई तथा अस्थाई कर्मचारी संवर्गो के अधिकारों हेतु जमीनी स्तर की लडाई लड़कर उन्हें लाभ दिलाया गया, इसी का परिणाम है कि राज्य सरकार को संविदा कार्मिकों के लिए नीति बनानी पड़ी। पुरोहित ने जोशी को विश्वास दिलाया कि यदि पार्टी उनको अवसर प्रदान करती है तो उनकी जीत दस हजार से अधिक वोटों से होना तय है।