विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण विस्तार में दो अक्टूबर महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती का उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। प्रधानाचार्या योगिता व्यास एवं व्याख्याता बसंत पांडे ने शास्त्री जी व गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी तथा सर्व धर्म समभाव पर विचार प्रस्तुत करते हुए बच्चों को ‘सादा जीवन उच्च विचार’ हेतु प्रेरित किया। वरिष्ठ अध्यापिका मुक्ता तैलंग ने गांधी जी एवं शास्त्री जी से जुड़े हुए स्वच्छता अभियान, स्वावलंबन, स्वतंत्रता आंदोलन, मितव्ययिता, डायरी लेखन, दैनिक दिनचर्या के साथ उनके विद्यार्थी जीवन के कुछ उदाहरण एवं प्रेरक संस्मरण प्रस्तुत किये। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की। विद्यार्थियों ने देश भक्ति कविता, गीत, कहानी, एवं संस्मरण प्रस्तुत किये। विद्यालय में मौजूद स्मार्ट टीवी पर गांधी फिल्म दिखाई गई।