ईसीबी को दोहरी सौगात
साथ ही एआइसीटीई द्वारा एक सप्ताह के चार अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ आवंटन, आयोजित कराने हेतु मिलेगी ग्रांट
विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर|ई-शोध सिंधु: कंसोर्टियम फॉर हायर एजुकेशन ई-रिसोर्सेज की. भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट के तीन प्रमुख कंसोर्टियम्स में से एक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने बीकानेर के इंजीनियरिंग कॉलेज को दोहरी सौगात दी है. ईसीबी प्राचार्य डॉ. जय प्रकाश भामू ने बताया की ईसीबी एआईसीटीई की ई-शोध सिन्धु’ योजन में चयनित हुआ है जिससे विश्व के ख्यातनाम पन्द्रह हज़ार से अधिक जर्नल्स व ई-रिसोर्सेज का फायदा महाविद्यालय में अध्ययनरत शोधार्थियों, विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों को होगा जिससे न केवल शोध को बढ़ावा मिलेगा बल्कि कोरोना काल में घर बैठे विद्यार्थी व संकाय सदस्य निरंतर शोध कर सकेंगे. इसके साथ ही एआइसीटीई द्वारा एक सप्ताह के चार विभिन्न विषयों से सम्बंधित अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का भी वित्तीय प्रावधानों से साथ आवंटन हुआ है.
योजना प्रभारी डॉ. इंदु भूरिया व डॉ. रणजीत सिंह ने बताया कि ई-शोध सिंधु भारत में स्टूडेंट्स और रिसर्च वर्कर्स को ई-लर्निंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एमएचआरडी का एक प्रोजेक्ट है. इन डिजिटल रिसोर्सेज का इस्तेमाल सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स और रिसर्चर्स कर सकते हैं. ई-शोध सिंधु के माध्यम से पन्द्रह हजार से अधिक लेटेस्ट और आर्काइवल जर्नल्स को अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्ट फ़ोन्स पर ऑनलाइन ई-लर्निंग के माध्यम से पढ़ सकते हैं. ये जर्नल्स कोर और पीअर-रिव्यूड हैं जिनमें कई किस्म के बिब्लियोग्राफिक्स, साइटेशन और फेक्चूअल डाटाबेसेस को शामिल किया गया है.