बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा 102 शैक्षणिक कर्मचारियों को कॅरियर प्रोन्नति योजना का परिलाभ प्रदान

कुलपति प्रो.अंबरीष शरण विद्यार्थी ने शैक्षणिक कर्मचारियो को दिया दीपावली का तोहफा

कर्मचारियों का बड़े मनोबल, विश्वविद्यालय का हो विकास : कुलपति प्रो.विद्यार्थी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लंबे समय से प्रोन्नति की मांग कर रहे शिक्षकों को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा अपने संगठक महाविद्यालयों को दिपावाली पर प्रोन्नति का तोहफा दिया गया है।जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा संघटक अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर एवं महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर के शैक्षणिक कर्मचारियों को कॅरियर प्रोन्नति योजना के तहत परिलाभ प्रदान किया गया हैं। इस आशय के चयन समिति के अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो.अंबरीष शरण विद्यार्थी ने आज आदेश जारी किए है। साथ ही उन्होंने संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य को शिक्षकों के परिलाभ प्रदान करने संबंधी आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश भी प्रदान किए हैं। इसके अंतर्गत अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर के 45 और महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर के 57 शैक्षणिक कर्मचारियों को चयन समिति द्वारा कॅरियर प्रोन्नति योजना का परिलाभ प्रदान किया गया हैं। तकनीकी शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार के आदेशानुसार विश्वविद्यालय के नवीन संघटक महाविद्यालयों के शैक्षणिक कर्मचारियों को कॅरियर प्रोन्नति योजना के तहत परिलाभ प्रदान करने संबंधित प्रक्रियाओं का संपादन करने हेतु गठित एवलुशन कम स्क्रीनिंग कमेटी एवं चयन समिति की बैठक दिनांक 22.09.2023 से 29.09.2023 तक आयोजित की गयी थी। उक्त समितियों की सिफारिशों (लिफाफे में) पर राजस्थान सरकार द्वारा प्रदत अनुमति के आधार पर अभियांत्रिकी महाविद्यालय के चयनित शैक्षणिक कर्मचारियों को कैरियर प्रोन्नति योजना का परिलाभ प्रदान किया गया हैं।इस अवसर पर कुलपति प्रोफ़ेसर विद्यार्थी ने चयनित सभी शैक्षणिक कर्मचारियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कर्मचारियों ने कुलपति का आभार प्रकट किया। इस प्रोन्नति से शिक्षक वर्ग में काफी उत्साह और खुशी का माहौल है। इस अवसर पर कुलपति प्रो विद्यार्थी ने कहा कि प्रोन्नति के अवसर प्राप्त होने से शिक्षकों के उत्साह और और मनोबल में वृद्धि होगी। साथ ही अकादमिक उन्नति और विश्वविद्यालय के विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कर्मचारियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है।उनका हमेशा प्रयास रहेगा कि शिक्षको की अकादमिक उन्नति और सभी वर्गो को प्रगति के सामान अवसर प्रदान किए जाए।