विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर नगर निगम के वार्ड नंबर 17 में स्थित मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा नियमित साफ सफाई सहित नालियों की सफाई नहीं की जा रही है, इस कारण क्षेत्र में गंदे पानी के एकत्रित होने से मच्छर पनपने से डेंगू मलेरिया रोग फैलने की पूरी आशंका बढ़ती जा रही है। क्षेत्र के जागरूक नागरिक विनय आचार्य द्वारा लगभग 16 दिन पूर्व निगम में शिकायत करने पर भी कोई प्रशासन द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है उल्टे संबंधित जमादार द्वारा शिकायत कर्ता आचार्य से फोन पर अनैतिक आचरण भी किया गया।