बीकानेर फाउंडेशन की नई पहल : शहर वासियों को कोरोना काल मे घर बैठे समस्या समाधान हेतु ऑनलाइन वेबपोर्टल और मोबाईल एप किया लॉन्च

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।कोरोना संकटकाल में बीकानेर फाउंडेशन द्वारा बीकानेरवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और अक्षय जीवन हेतु एक ऑनलाइन पोर्टल व मोबाइल ऐप तैयार किया गया है। इस पोर्टल व ऐप के माध्यम से आप अनुभवी डॉक्टर्स,आयुर्वेद,होम्योपैथी, नेचुरोपैथी चिकित्सा, नर्सिंगकर्मियों और फार्मासिस्ट से घर बैठे ही आवश्यक परामर्श ले सकते हैं। फाउंडेशन का ये प्रयास रहेगा बीकानेर में कम से कम कोरोना रोगी मिले यदि पॉजिटिव आए तो अधिकाधिक घर से ही उपचार सम्भव हो। बीकानेर फाउंडेशन और वयम क्लब द्वारा ऑक्सीमीटर आदि उपकरण की भी सेवार्थ व्यवस्था की गई है। बीकानेर जिले की ब्लड व प्लाज्मा सेवा प्रदाता संस्थाओं, निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा, भोजन व्यवस्था, निःशुल्क सेनेटाइजेशन सेवा प्रदाताओं आदि की जानकारी हेतु ऑनलाइन इंफॉर्मेशन पोर्टल
http://bikanerfoundation.com
पर लॉगिन करें। पोर्टल से बीकानेर फाउंडेशन की ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करे। किसी भी तकनीकी सहायता के लिए इन नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है:-
भरत थानवी – 7014248852
स्वाति पारीक – 9999212284
प्रिंशू व्यास – 8290787098