पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से आयोजित हों मतदाता जागरूकता गतिविधियां : जिला निर्वाचन अधिकारी ,भगवती प्रसाद कलाल

जिला निर्वाचन अधिकारी ने 21 विभागों और उपखंड स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी ईआरओ, समर्पित एईआरओ, स्वीप से जुड़े 21 विभाग के अधिकारियों के अलावा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने आगामी दिनों में मतदाता जागरूकता की गतिविधियों का आयोजन पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिए, जिससे प्रत्येक मतदाता तक पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर तैयार स्वीप प्लान का निचले स्तर तक अक्षरशः क्रियान्वयन किया जाए। इनमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग निर्वाचन तिथि तक का स्वीप कैलेंडर तैयार करे तथा इसके आधार पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने पुकार की बैठकों में मतदान की शपथ दिलाने तथा ई-संकल्प डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए। सी-विजिल डाउनलोड करवाने का विशेष अभियान चलाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर तक रैलियां, मानव श्रृंखला, प्रश्नोत्तरी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं, महिलाओं, विशेष योग्यजनों तथा ट्रांसजेंडर मतदाताओं तक जागरूकता के उद्देश्य से पहुंच बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, उरमूल डेयरी के महाप्रबंधक बाबूलाल बिश्नोई, उपखंड अधिकारी पवन कुमार, स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी आदि मौजूद रहे।