विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नवरात्रा के शुभ अवसर पर माँ करणी सेवा समिति नत्थूसर बास के सानिध्य में हर साल की भांति इस साल भी दिनांक 21 अक्टूबर, शनिवार को सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक हनुमान मंदिर भवन परिसर, नत्थूसर बास में 2151कन्याओं का पूजन व भोजन का कार्यक्रम रखा गया है।
समिति के अध्यक्ष जयदीप सांखला ने बताया कि यह कार्यक्रम समिति लगातार 5 वर्षो से कर रही हैं। जिसमें बीकानेर शहर की माता रूपी कन्याओं को भोजन करवाया जाता हैं। साथ ही मां दुर्गा का स्वरूप मानकर उनका पूजन किया जाता है।
संस्था के सचिव ने बताया कि इस पूजन व भोजन में आने व जाने के लिए कन्याओं के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। समिति के सभी सदस्यों द्वारा इस नेक कार्य में सदैव सहयोग रहता हैं साथ ही निस्वार्थ भाव से धर्म के कामों में आगे बढ़चढ़ कर काम करते हैं।