विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से दवाईयों की दुकानों और डायग्नोस्टिक सेंटर्स में मतदाता जागरूकता स्टीकर्स चस्पा करने का अभियान शुक्रवार को शुरू हुआ।
इस दौरान एसोसिएशन के सचिव किशन जोशी, आशा राम जोशी, राजीव पारख, संदीप चौहान, शिव शंकर जाजड़ा, विनय मित्तल, गगन जोशी, रवि किरण गुप्ता, गिरधारी भारवानी और दिनेश महात्मा आदि केमिस्ट मौजूद रहे।
सचिव जोशी ने बताया कि जिले की दवाईयों की समस्त दुकानों में यह स्टीकर्स चस्पा किए जाएंगे। इनके माध्यम से 25 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान करने, आदर्श आचार संहिता की अवहेलना पाए जाने पर सी विजिल ऐप के माध्यम से सूचित करने, टोल फ्री नंबर आदि की जानकारी मरीजों एवं उनके परिजनों तक पहुंच पाएगी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा जागरूकता की सतत गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने अब तक के अभियान के बारे में बताया।