विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा गुरुवार को आयोजित अभिकर्ता सम्मेलन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रिद्धि सिद्धि मैरिज पैलेस में आयोजित संभाग स्तरीय सम्मेलन में पांच जिलों तथा 22 शाखाओं के अभिकर्ताओं ने भागीदारी निभाई और 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने करने और दूसरों को प्रेरित करने की शपथ ली।
इस दौरान स्वीप के सह समन्वयक गोपाल जोशी ने सी-विजिल, केवाईसी, सक्षम और वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी दी। उन्होंने मतदाता जागरूकता की अब तक गतिविधियों के बारे में बताया।
एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक के. एन व्यास ने अभिकर्ताओ तथा अधिकारियों का आह्वान किया कि शाखाओं में आने वाले ग्राहकों और कार्मिकों के परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान मतदाता जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया। एलआईसी की सभी 22 शाखाओं में यह पोस्टर लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रबंधक विपणन एमएल स्वामी, विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। स्वीप शाखा के सुधीर कुमार मिश्रा ने आभार जताया।