विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एसडी पीजी महाविद्यालय प्रांगण में बालिकाओं द्वारा शत-प्रतिशत मतदान को लेकर रंगोली सजाई गई तथा मेहन्दी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मतदान हमारा अधिकार के तहत संस्थान सचिव डॉ. दलीप कुमार ने मतदान की आवश्यकता और मतदाताओं का लोकतंत्र निर्माण में योगदान विषय संबंधी पर जानकारी दी। इस अवसर पर पंचायत समिति खण्ड विकास अधिकारी सन्तकुमार मीणा ने बालिकाओं का सम्मान करते हुए सम्मान प्रतीक दिये।
मेहन्दी प्रतियोगिता में बालिकाओं द्वारा मतदान संबंधी संदेश देते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। नव मतदाताओं का सम्मान करते हुए मीणा ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिये। मेहन्दी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ललिता बैरा, द्वितीय स्थान नंदिनी शर्मा, तृतीय स्थान रीतू शर्मा ने हासिल किया। कार्यक्रम प्रभारी तथा निर्णयाक के रुप में श्रीमती मंजू डेलू द्वारा समस्त छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरुप पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर व्याख्याता सर्वजीत कौर, बबीता वर्मा, शालू खुराना, लक्ष्मीनारायण शर्मा द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। प्राचार्य मनीष कुमार यादव द्वारा आभार व्यक्त किया गया।