जाना स्वास्थ्य सेवाओं का जमीनी हाल
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने गुरुवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 7, देशनोक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व आंगनवाड़ी का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जमीनी हाल जाना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार की मौजूदगी में उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दौरान चल रहे प्रसव पूर्व जांच शिविरों का अवलोकन किया और गर्भवती महिलाओं से मिल रही सेवाओं की पड़ताल की। संभागीय आयुक्त ने अस्पतालों में उपलब्ध बेड, स्टाफ, साफ सफाई, दी जा रही सेवाओं तथा मौसमी बीमारियों के नियंत्रण हेतु किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने देशनोक अस्पताल में प्रभारी से अस्पताल के संचालन में आ रही कठिनाइयों व समस्याओं के बारे में भी पूछा। उन्होंने भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम ली। देशनोक में आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर वहां बच्चों के पंजीकरण तथा पोषण हेतु उपलब्ध सामग्री की पड़ताल की। रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूपीएचसी नंबर 7 में उन्होंने डॉ एम ए दाऊदी से ओपीडी, दवाओं की उपलब्धता, जांचों की उपलब्धता सहित टीकाकरण एनएनसी आदि के बारे में बात की। संभागीय आयुक्त ने कतिपय स्टाफ की कमी के अलावा अस्पतालों में मिल रही सेवाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना की। विभिन्न बिंदुओं पर उन्होंने डॉ अबरार को आवश्यक सुधार हेतु निर्देश भी दिए।