विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.बीड़ी कल्लाजी ने गुरुवार को सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे तो लोगों का समर्थन भी मिला। जगह-जगह पर संवाद कार्यक्रम और अभिनंदन समारोह हुए। इसमें लोगों ने बढ़चढक़र भागीदारी निभाई। इस मौके पर डॉ.कल्ला ने कहा कि कांग्रेस के शासन में इस बार हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। खासकर बीकानेर में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, पानी-बिजली, सडक़, सौन्दर्य, मंदिरों के जीर्णोद्धार सहित हर क्षेत्र में विकास कार्य कराए है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व में जब बीजेपी का शासन रहा था, तब बीकानेर में कितने नए स्कूल खुले, विकास की कौनसी योजना क्रियान्वित हुई? लेकिन बीते पांच साल के उनके कार्यकाल में बीकानेर में सडक़ों का जाल बिछ गया है। पेयजल के लिए महत्ती योजना लागू की गई है, जिसकी क्रियान्विति हो रही है। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में जिले में नए स्कूल और कॉलेज खुल गए है। डॉ.कल्ला ने कहा कि आने वाले सात माह के अंदर ही बीकानेर के रेल फाटकों की समस्या से निजात मिल जाएगा। उन्होंने ने कहा कि सुजानेदसर क्षेत्र में चांदमलजी बाग के विकास के लिए योजना मंजूर की गई है। उन्होंने आह्वान किया कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने आमजन को गारंटियां दी है। सीएम ने जो कहा था, वो कर दिखाया है। इससे आमजन को पूरी तरह से राहत मिल रही है। आज प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल खुल रहे हैं। इससे हर वर्ग-तबके के बच्चे भी अब अंग्रेजी माध्यम में पढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की बात करें तो, २५ लाख रुपए तक का स्वास्य बीमा योजना लाभ दिया जा रहा है। जरुरतमंदों को राशन फ्री मिल रहा है। कल्ला ने लोगों से विकास के नाम पर मत और समर्थन मांगा।
जनसम्पर्क के क्रम में गुरुवार को वार्ड १७ में पहुंचे, तो वहां बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। इसी तरह वार्ड ७९ सहित कई मोहल्लों और क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान लोगों से समर्थन मिला। मरुनायक चौक मेें क्षेत्र के लोगों ने डॉ.कल्ला का समर्थन किया। इस मौके पर कल्ला ने कहा कि बीकानेर का विकास ही सर्वोपरि है।
प्रचार में जुटी महिला कार्यकर्ता…
कांग्रेस की महिला दल शिव कुमारी कल्ला, रश्मि कल््रला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कई क्षेत्रों में घर-घर पहुंची और कल्ला के समर्थन में मत मांगा।
इसी तरह मुरलीधर व्यास कॉलोनी के सेक्टर तीन में राज कुमार चूरा,सुशील मतड़, डॉ.विजय आचार्य,डॉ. चतुर्भुज भाटी,कमल किराडू, जीतू जोशी,पंकज कल्ला, अक्षय पुरोहित, भैंरूरतन रंगा, मुकेश मारू सहित कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई।
इसी तरह तीन नंबर सेक्टर में मुरलीधर व्यास कॉलोनी के कार्यकर्ताओं ने जोशपूर्ण वातावरण में जनसम्पर्क कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ.बीडी कल्ला को मतदान करने की अपील की गई।
दाऊजी व्यास के नेतृत्व में राम कुमार रंगा सहित स्थानीय निवासियों ने एक एक घर मे सम्पर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मत और समर्थन मांगा। इससे पूर्व भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी रखा गया।