विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित डायबिटीक केयर एंड रिसर्च सेंटर में विश्व मधुमेह दिवस पर मंगलवार सुबह डायबिटीज मरीजों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डायबिटीक केयर एंड रिसर्च सेंटर प्रभारी एवं अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ.पी.के. सैनी, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कोचर तथा एंडोक्राइनोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. हरदेव नेहरा के स्वागत और सम्मान से किया गया।
डॉ. वर्मा ने कहा कि प्राचार्य डॉ. सोनी के सहयोग से इस सेंटर में हर माह लगभग 8000 डायबिटीज मरीज स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है, लगभग 5000 रोगीयों की एच.बी.ए.वन.सी जांच, लगभग 50 रोगीयों के बी.एम.डी. की जांच, लगभग 50 रोगीयों की प्लेथेज्मोग्राफी की जांच, 100 रोगीयों की फाइब्रोस्कैन की जांच प्रति माह की जा रही है। इसी के साथ डायबिटीक केयर एंड रिसर्च सेंटर में प्रतिमाह लगभग 1000 मरीजों को प्रशिक्षित डायटिशियन डॉ. कंचन सैनी द्वारा डाइट (खान-पान) के बारे में निःशुल्क परामर्श दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने डायबिटीज केयर एंड रिसर्च सेंटर के प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र वर्मा को सेंटर के सफल संचालन हेतु बधाई दी, एवं उपस्थित अतिथियों ने अपने विचार प्रकट किये।
इस दौरान प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी उपस्थित मरीजों में से एक महिला मरीज को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और पीबीएम अस्पताल के डॉक्टर्स पर विश्वास जाताने पर आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी एवं अधीक्षक डॉ. सैनी के द्वारा स्थानीय भामाशाहों की मदद से एम्बुलेट्री बी.पी. मॉनिटरिंग एवं कंटीन्युअस ग्लुकोज मॉनिटरिंग मशीन की उपलब्धता जल्द ही की जा रही है, इस मशीन के आने से अनियंत्रित ब्लड प्रेशर तथा शुगर के मरीज लाभान्वित होगें। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. मनोज कुमार माली ने किया ।
विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर डायबिटीक केयर एंड रिसर्च सेंटर की ओर से वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पर मधुमेह व रक्तचाप के मरीजों हेतु मंगलवार सुबह 6 से 8 बजे तक शिविर का आयोजन हुआ इसमें करीब 200 मरीजों ने निःशुल्क जांचे करवाई।
मेडिसिन विभाग से ये डॉक्टर्स रहे उपस्थित
डॉ. विजय कुमार तुनवाल, डॉ. बाबुलाल मीणा, डॉ. सुभाष गौड़, डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. कुलदीप सैनी, डॉ. रविदत्त, डॉ. प्रशान्त बेनिवाल, सहित रेजिडेण्ट डॉक्टर्स तथा नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।