विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य स्तरीय गौरीशंकर कमलेश राजस्थानी भाषा पुरस्कार २०२३ की घोषणा की गई है। कोटा ज्ञान भारती संस्था कोटा के सचिव और पुरस्कार सचिव जितेन्द्र निर्मोही ने वर्ष 2023 का गौरी शंकर कमलेश राजस्थानी भाषा पुरस्कार गंगानगर के डा.कृष्ण कुमार आशु को उनकी राजस्थानी कथा कृति ‘च्यानणै रा अंनाण” के लिए दिया जाएगा और कमला कमलेश राजस्थानी भाषा पुरस्कार बीकानेर की डॉ.कृष्णा आचार्य को उनकी राजस्थानी का ऐतिहासिक कहानी संग्रह कृति ‘भारत री लाखणी लुगायां’ के लिए दिया जाएगा। 30वां गौरी शंकर कमलेश राजस्थानी भाषा साहित्य पुरस्कार एवं सम्मान समारोह 26 नवंबर को ज्ञान भारती स्कूल, नई बिल्डिंग, इंद्रा मार्केट, कोटा में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि तरुण मेहरा उप वन संरक्षक कोटा होंगे और अध्यक्षता योगेन्द्र शर्मा निदेशक शिशु भारती शिक्षण संस्थान कोटा करेंगे। संचालन नहुष व्यास करेंगे।
कार्यक्रम से जुड़े जेपी मधुकर ने बताया कि कृतिकार डॉ.कृष्ण कुमार आशु के कृतित्व और व्यक्तित्व पर पत्रवाचन योगेश यथार्थ करेंगे। वहीं डॉ.कृष्णा आचार्य पर पत्रवाचन मंजू रश्मि करेंगी। इस अवसर पर इतिहासविद फिरोज अहमद को भी सम्मानित किया जाएगा। गौरीशंकर कमलेश पुरस्कार के तहत डॉ.कृष्ण कुमार आशु को ग्यारह हजार रुपए नकद दिए जाएंगे। साथ ही डॉ.कृष्णा आचार्य को कमला कमलेश राजस्थानी भाषा पुरस्कार के तहत पांच हजार रुपए नकद प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में बीज वक्तव्य जितेन्द्र निर्मोही करेंगे।