फ्लैश मॉब के जरिए दिया गया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर पुलिस और स्वीप प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को भी फ्लैश मॉब का आयोजन कर मतदाताओं को मताधिकार प्रयोग करने का संदेश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गंगाशहर और स्टेशन रोड पर फ्लैश मॉब को देखने बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में वसीम खान और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस प्रस्तुति में पारम्परिक नृत्य,गीत और नाटक के माध्यम से 25 नवंबर को अपना वोट प्रयोग करने का संदेश दिया गया।फ्लैश मोब के दौरान प्रस्तुत कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्सुकता रही। इस दौरान उपस्थित लोगों से संवाद कर मतदान के महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया। उपस्थित लोगों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलवाई गई।