आवश्यक सेवाओं पर तैनात मतदाताओं की वोटिंग 21 नवंबर तक

भगवती प्रसाद कलाल : जिला कलक्टर, बीकानेर.

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  आवश्यक सेवाओं पर तैनात मतदाताओं का मतदान रविवार से प्रारंभ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने यह जानकारी दी।
आवश्यक सेवाओं पर तैनात अनुपस्थित मतदाताओं को उस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के पीवीसी में मतदान करना होगा , जहां वह मतदाता के रूप में पंजीकृत है। ये मतदाता 21 नवंबर तक संबंधित पीवीसी पर मतदान कर सकेंगे। इस संबंध में प्राप्त आदेश अनुसार संबंधित कार्मिक को इस समय अवधि के दौरान मतदान के लिए जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी । आवश्यक सेवाओं संबंधी अनुपस्थित मतदाता जिस जिले में पंजीकृत है उसी जिले के रिटर्निंग अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पोस्टल बैलेट जारी कर संबंधित पीवीसी पर पोस्टल बैलट उपलब्ध करवा कर मतदान की व्यवस्था की गई है। पदस्थापन जिले के नोडल अधिकारियों के माध्यम से आवश्यक सेवाओं वाले मतदाताओं को इस संबंध में सूचना भिजवा दी गई है।