यशस्वी संपादक एवं व्यंग्यकार डॉ. अजय जोशी का अभिनंदन समारोह आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, बीकानेर के तत्वावधान में शिक्षाविद्-साहित्यकार, सम्पादक डाॅ.अजय जोशी का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि-कथाकार एवं राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जोशी ने की । समारोह के मुख्य अतिथि साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार थे।
प्रारंभ में कवि-संस्कृतिकर्मी गिरिराज पारीक ने स्वागत उद्बोधन देते हुए डाॅ.अजय जोशी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर अतिथियों ने डाॅ.अजय जोशी को अभिनंदन पत्र, शाल,श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट किए ।
अभिनंदन समारोह के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि अजय जोशी की व्यंग्य रचनाओ में तीखी धार होने के साथ ही सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते है । जोशी ने कहा की प्रो. डॉ. अजय जोशी कुशल सम्पादक के रुप अपनी अलायदा पहचान रखते है।
मुख्य अतिथि राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि डाॅ.अजय जोशी सेवा, समर्पण और सम्मान के यशस्वी, पारिवारिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के संगठनकर्ता है। इस अवसर पर पत्रकार-शायर डाॅ. नासिर जैदी ने कहा कि शब्द एवं वाक् कौशल के संस्कारित, साधना के बहुआयामी व्यक्तित्व, प्रकृति संरक्षक व्यक्तित्व है।
वरिष्ठ सामाजिक चिंतक प्रेमनारायण व्यास ने अभिनंदन पत्र का वाचन करते हुए कहा कि अजय जोशी रोजगार मार्गदर्शक, युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत, नवकिरण प्रकाशन के पुरोधा एवं ऊर्जावान व्यक्तित्व है।