पीएम किसान योजना से किसानों को जोड़ने के लिए प्रत्येक पंचायत पर आयोजित होंगे  सेचुरेशन कैम्प

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।   पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को जोड़ने हेतु  16 से 31 दिसम्बर तक जिले की हर पंचायत में सेचुरेशन कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि शिविरों में पात्र किसानों को इस योजना से जोड़ने के साथ किसानों की ई-केवाईसी, लैण्ड रिकार्ड वैरिफिकेशन एवं बैंक खाते से आधार सिडिंग के बकाया कार्य भी  पूर्ण करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में संबंधित विभाग के कार्मिकों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करावें। शिविरो में मौके पर कार्य सम्पादन हेतु ई-मित्र की सुविधा भी मिलेगी।

सोमवार को इन पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सोमवार को बीकानेर पंचायत समिति के उदयरामसर, उदासर तथा मेघासर, लूणकरणसर के रामसरा,चकजोड,रोझा तथा सहनीवाला, हदां के खाखूसर, कोलायत के हाडला भाटियान, राणासर तथा गडियाला, नोखा पंचायत समिति की साधूणा, देसलसर, सारुणडा,  सिंजगुरु, सुरपुरा, उडसर तथा साजनवासी, बज्जू के बांगडसर व माणकासर, पूगल के बराला, सियासर पंचकोसा, भानीपुरा, खाजूवाला के 40 केवाईडी तथा गुल्लू वाली, छतरगढ़ के रामनगर, श्री डूंगरगढ़ के सूडसर, टेऊ, लिखमीसर उतरादा तथा लिखमीसर दिखणादा में शिविर आयोजित कर किसानों को लाभ दिया जाएगा।

शनिवार को इन स्थानों पर आयोजित हुए शिविर
शनिवार को बीकानेर पंचायत समिति के बदरासर, कोलासर तथा गाढवाला, लूणकरणसर के जैतपुर, साबनिया, लूणकरणसर तथा नाथवाणा, हदां‌ के नैणिया, नोखा के मैनसर,  भादला, भामटसर, हंसासर, बीकासर, झाड़ेली  बज्जू के बज्जू खालसा एवं बज्जू तेजपुरा छतरगढ़ के छतरगढ़, मोतीगढ तथा सतासर, श्रीडूंगरगढ़ के सेरूणा, देराजसर, दुलचासर और सांवतसर में शिविर आयोजित किए गए।