विकसित भारत संकल्प यात्रा : ड्रोन डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से उन्नत कृषि तकनीक का किया गया प्रदर्शन

नई तकनीक के प्रति किसानों में दिखा उत्साह

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में गुरुवार को दस हजार से अधिक लोगों ने निभाई भागीदारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को आयोजित शिविरों में दस हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी निभाई। लालासर , सिनयाला, रामसर और नापासर, गोगडियावाला एवं फूलासर बड़ा, ग्राम पंचायत राजेडू एवं बापेऊ तथा माधोडिग्गी व नोसेरा समरडा बीडी ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए गए।
‘आईसी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जनता के नाम प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश एवं प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से संबन्धित जनजागरूकता संदेश का इन शिविरों में प्रसारण किया गया।
साथ ही प्रमुख योजनाओं से संबन्धित गतिविधियों क्विज, स्किट आदि का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।‌|
शिविरों के दौरान ड्रोन तकनीक के माध्यम से उर्वरक ऑन का छिड़काव आदि का लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है इस तकनीक के प्रयोग को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
स्वास्थ्य शिविरों में हो रही है ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इस दौरान सिकल सेल एनीमिया, टीबी, हाइपरटेंशन सहित अन्य जांच की जा रही है।गुरुवार को 4 हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविरों में 7 हजार लोगों ने विकसित भारत का संकल्प लिया।
इन‌ योजनाओं के लाभ के लिए किया जा रहा है प्रेरित
शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा आयुष्मान भारत – पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री पोषण अभियान, ‘हर घर जल’ – जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक योजना आदि का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। धरती कहे पुकार मंचन किया गया एवं स्वच्छता गीत का लोक कलाकारों द्वारा गायन किया गया|
जिला मुख्यालय पर यहां आयोजित होंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के भीनासर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा सीएमएचओ कार्यालय के पास स्थित सामुदायिक भवन त्यागी वाटिका में शिविर आयोजित होंगे।
शुक्रवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
शुक्रवार को बीकानेर ब्लॉक के किलचु देवडान और कल्याणसर अगुणा, नोखा ब्लॉक के कुकणिया एवं कुचोर अआथूनी में शिविर आयोजित किए जाएंगे। बज्जू ब्लॉक में ग्राम पंचायत चारणवाला एवं फूलासर छोटा, श्री डूंगरगढ़ ब्लॉक में ग्राम पंचायत कल्याणसर नया एवं जाखासर तथा खाजूवाला ब्लॉक में ग्राम पंचायत कुंडल व 7 पीएचएम में शिविर आयोजित किए जाएंगे।