विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रा. बागड़ उ. मा. वि. डीडवाना कूचामन में आयोजित दो दिवसीय चयन प्रक्रिया के बाद 17 वर्ष स्कूली राजस्थान टीम के 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिसमें बीकानेर में महारानी स्कूल में संचालित शिक्षा विभाग के बास्केटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र से अधिकतम 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
बास्केटबॉल कोच व सेंटर प्रभारी नरेन्द्र कस्वाँ ने बताया कि महारानी राजकीय बालिका स्कूल के तत्वावधान में राज्यस्तरीय स्कूली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था जिसमें बालिका के 17 वर्ष आयुवर्ग में सत्र पर्यंत प्रशिक्षण केन्द्र राजकीय महारानी बालिका स्कूल बीकानेर की टीम विजेता रही थी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 4 खिलाड़ियों का चयन स्कूली राष्ट्रीय प्रशिक्षण हेतु किया गया जहां 3 खिलाड़ियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया, प्रदर्शन के आधार पर तीनों खिलाड़ियों का चयन राजस्थान टीम के लिए अंतिम रूप से किया गया।
प्रधानाचार्य शारदा पहाड़िया ने इस शानदार उपलब्धि पर कोच नरेन्द्र कस्वाँ, चयनित खिलाड़ी प्रेक्षा गहलोत, अक्षिता कंवर व सिमरन प्रवीण को बधाई दी व छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आगामी 4 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित होने वाली स्कूली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी.
खिलाड़ियों के चयन पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भाटी, सहायक निदेशक मोहन सिहाग, स्पोर्ट्स स्कूल के प्राचार्य अजयपाल सिंह शेखावत, राजस्थान खेल प्रशिक्षक संघ के अध्यक्ष गोपाल सिंह, रेसला प्रदेशाध्यक्ष गिरधारी गोदारा, हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी दिल्ली के प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, उपजिला शिक्षा अधिकारी खेल-कूद अनिल बोड़ा, रामकुमार पुरोहित, सुरेन्द्र हर्ष, उप जिला शिक्षा अधिकारी राजश्री राठौड़, जिला खेल अधिकारी श्रवण भाम्भु, जिला खेल अधिकारी जैसलमेर राकेश बिश्नोई, बास्केटबॉल कोच राजेन्द्र सिंह चौहान (सीकर), शिक्षा निदेशालय कर्मचारी नेता हेमा राम गाट, राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़, तकनीकी कमेटी के चेयरमैन पन्ना लाल सैनी, जिला बास्केटबॉल संघ सचिव राजेन्द्र सिंह शेखावत, अध्यक्ष दुर्गा सिंह शेखावत, संघ पदाधिकारी फूसाराम भादु, आनंद सिंह राजवी, भेरूरत्न पुरोहित, सम्पत राठौड, राजस्थान के पूर्व कप्तान व युवा भाजपा नेता दानवीर सिंह भाटी, वॉलीबॉल कोच विनोद चौहान, शारीरिक शिक्षक नेता विजय ठोलिया, फ़िज़िकल टीचर स्टेट ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष धूमल भाटी, नेटबॉल सचिव हितेन्द्र मारू, बास्केटबॉल कोच बीरबलराम बिश्नोई, कोच दिलीप बिश्नोई, कोच अर्जुन गहलोत, कोच सुरेन्द्र झोरड, कोच हीरेन्द्र सिंह राठौड़, स्कूल स्टाफ, अभिवावकों, खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बास्केटबॉल कोच नरेन्द्र कस्वाँ व चयनित खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की।