विभिन्न उपखंडों में 15 स्थानों पर सोमवार को आयोजित हुए शिविर

साढ़े 8 हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच


विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को जिले के विभिन्न ब्लॉक में आयोजित शिविरों में 22 हजार से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने बताया कि सोमवार को बीकानेर ब्लॉक के नालबड़ी तथा जयमलसर, नोखा ब्लॉक के मैनसर एवं झाडेली में, बज्जू ब्लॉक में बांगड़सर एवं जगनवाला, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में ऊपनी एवं कल्याणसर में, खाजूवाला ब्लॉक में 2 केएलडी एवं आनंदगढ़ तथा लूणकरणसर के नाथवाना तथा लूणकरणसर तथा नगरपालिका नोखा मुख्यालय पर आयोजित शिविरों में 8500 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस दौरान 13 हजार से अधिक लोगों ने विकसित भारत में भागीदारी की शपथ ली।

ड्रोन का प्रदर्शन रहा आकर्षण का विशेष केंद्र कृषि विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो फर्टिलाइजर का प्रदर्शन किसानों के लिए आकर्षण का विशेष केंद्र रहा। बड़ी संख्या में किसान कृषि विभाग के स्टॉल पर जाकर इस ड्रोन के बारे में जानकारी लेते नजर आए।
इस दौरान आयुष्मान भारत योजना- पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, पोषण योजना आदि के बारे में जागरूक किया गया एवं पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण करने के लिए प्रेरित भी किया गया।

उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को वितरित किये गये गैस कनेक्शन
शिविरों में उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कार्मिक, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मंगलवार को इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को बीकानेर ब्लॉक के बदरासर तथा कावनी, नोखा ब्लॉक के साजनवासी एवं उडसर में, बज्जू ब्लॉक में माणकासर एवं मोडायत, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में पुन्दलसर, खाजूवाला ब्लॉक में बल्लर एवं 17 केएचएम तथा लूणकरणसर के सहनीवाला तथा रोझां में शिविर आयोजित किए जाएंगे।