विनय एक्सप्रेस समाचार बीकानेर/करणपुर। विधानसभा चुनाव करणपुर में सुरेंद्र पाल सिंह TT के चुनाव प्रचार में जहाँ लगातार स्टार प्रचारक पहुँच रहे हैं वहीं पर भाजपा के संभाग स्तरीय नेता भी शामिल होकर टीटी के पक्ष में मतदान मतदान करने की अपील कर रहे है।
भाजपा नेता और महिला बाल विकास विभाग के प्रदेशाध्यक्ष श्री विजय सिंह राठौड़ भी आज करणपुर में प्रचार प्रसार हेतु पहुँचे तथा आस पास के सभी गाँवों तथा ढाणियों में ज़बरदस्त जनसंपर्क किया। श्री करणपुर के मेन मार्किट में सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के पक्ष में मतदान करने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया, जिसमें श्री सुरेन्द्र पाल टीटी के पुत्र समनदीप सिंह, नगर पालिका वाईस चेयरमैन अशोक गरुड़ा, SC मोर्चा के अध्यक्ष चिमन लाल रैगर, महामंत्री महेन्द्र कुमार, बूथ अध्यक्ष सुनील कुमार रैगर एवं बीकानेर से भाजपा नेता विजय सिंह राठौड़ भी शामिल हुए। विजय सिंह राठौर श्री करणपुर में 3 जनवरी एवं 4 जनवरी तक प्रवास पर रह कर प्रचार प्रसार करेंगे और गांवों एवं ढाणियों के आम जन तक भाजपा की विकास नीति के बारे लोगों को जागरुक कर सुरेन्द्रपाल टीटी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करेंगे |