विकसित भारत संकल्प यात्रा : सोमवार को इन स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को बीकानेर ब्लॉक के खारा एवं हुसंगसर नोखा ब्लॉक के माडिया एवं नोखा गांव में, कोलायत ब्लॉक में चक लाम्बाणा एवं हदां, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में उदरासर एवं डेलवा, खाजूवाला ब्लॉक में रेनर 11 एसएलडी एवं शेरपुरा 1एसएम , लूणकरणसर के धिरेरां तथा सोडावाली में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविरों में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की पात्रता की जानकारी देते हुए योजनाओं में पंजीकरण किया जा रहा है।
इस दौरान ड्रोन से उर्वरक छिड़काव, स्वास्थ्य शिविरों में जांच सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किए गए शिविरों में अब तक कुल 2 लाख 81 हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान 1 लाख 16 हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 1 लाख 95 हजार से अधिक लोगों ने विकसित भारत में योगदान का संकल्प लिया। उन्होंने अधिकाधिक पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।