शैक्षणिक भ्रमण पर कोलकाता आए बीकानेर के पत्रकारों का जैन सभा ने किया अभिनंदन

सभा के पदाधिकारी ने किया पत्रकारिता के संरक्षण के लिए हर संभव मदद का वादा

विनय एक्सप्रेस समाचार, कोलकाता-बीकानेर. शैक्षणिक भ्रमण के लिए बीकानेर से कोलकाता पहुंचे पत्रकारों का यहां काशीपुर इलाके में स्थित श्री स्थानकवासी श्वेतांबर जैन सभा की ओर से अभिनंदन किया गया। जैन कॉलेज के प्रांगण में आयोजित एक समारोह में भामाशाह सरदारमल कांकरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जैन सभा के पदाधिकारियो ने वादा किया कि बीकानेर में पत्रकरिता को पूरा संरक्षण दिया जाएगा और इसके लिए हर संभव मदद की जाएगी।
अपने उद्बोधन में सरदारमल कांकरिया ने कहा कि कोलकाता में अब तक समाज के सहयोग से 10 संस्थाएं खोली जा चुकी है। उन्होंने बताया कि भविष्य हम लोग हावड़ा में कैंसर हॉस्पिटल बनना चाहते हैं इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। कांकरिया ने बताया कि हम लोग ढाई सौ परिवारों को राशन उपलब्ध करवा रहे हैं तथा हर साल ख्यातिप्राप्त साहित्यकारों व बुद्धिजीवियों को हमारी संस्था की ओर से सम्मानित भी करते रहते हैं। इस दौरान बीकानेर के जाने-माने उद्योगपति कन्हैयालाल बोथरा ने कहा कि भामाशाह सरदार मल कांकरिया आज 95 की उम्र में भी समाज सेवा में अग्रणी रहते हैं और इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय कार्य किए हैं इसलिए हमारी मांग है कि केंद्र सरकार इनको पदमश्री की उपाधि से सम्मानित करें। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू ने कोलकाता व बीकानेर के आपसे सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम को जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी जोशी, बीकानेर जार के अध्यक्ष श्याम मारू, जार के बीकानेर संभाग सचिव नीरज जोशी, बीकानेर जार के उपाध्यक्ष विक्रम जागरवाल नागौर जिला अध्यक्ष प्रमोद आचार्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हरीश बी शर्मा ने किया। इस मौके पर बीकानेर यर की तरफ से भामाशाह सरदार मल कांकरिया, उद्योगपति कन्हैया लाल बोथरा, अजय डागा आदि को मोमेंट तो देकर सम्मानित किया गया। ओमप्रकाश सोनी ,धीरज जोशी कमलकांत शर्म ,दुर्गेश गर्ग,राजेन्द्र सेन सहित 25 पत्रकारों को को सम्मानित किया गया