पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की 30वी पुण्यतिथि पर 1000 परिवारों को सूखे राशन किट के वितरण अभियान का हुआ आगाज

विनय एक्सप्रेस समाचार,राजस्थान बीकानेर। प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव श्री अरुण व्यास के नेतृत्व मैं बीकानेर मैं कोई भूखा ना सोये संकल्प के तहत संचारक्रान्ति के जनक “भारत रत्न” पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की 30वी पुण्यतिथि पर 1000 परिवारों मैं सूखा राशन किट वितरण अभियान की शुरुआत स्थानीय आनंद भवन मैं की गई जिसके तहत पहले दिन 200 परिवारों मैं राशन किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर युवा नेता अरुण व्यास ने बताया कि कोरोना के कारण लोगों की आय पर विपरीत असर पड़ा है जिसमें विशेष कर रोजाना दहाड़ी वाले मजदूर वर्ग व मध्यम वर्ग के परिवारों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है एंव राजीव जी की भावना हमेशा पिछड़े व अंतिम पंक्ति मैं खड़े लोगों के उत्थान की रही है इसलिए आज उनकी पुण्यतिथि पर सूखा राशन किट वितरण अभियान की शुरुआत कर ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद परिवारो तक खाद्य राहत सामग्री पहुचाने का प्रयास रहेगा एंव हमारे द्वारा विगत 19 दिन से अनवरत संचालित जनता रसोई के माध्यम से भोजन वितरण किया जा रहा है एंव आज भी 400 भोजन के पैकेट का जरूरतमन्दों मैं वितरण किया गया है तथा अब तक करीब 8000 भोजन पैकेट का वितरण आमजन मैं किया जा चुका है। राशन वितरण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के सचिव जिया उर रहमान आरिफ,युवा कांग्रेस जिला महासचिव रविकांत वाल्मीकि,विजयप्रकाश भादाणी,गणेश नारायण किराडू,नरनारायण स्वामी, अनिरूद्ध पुरोहित, हरीश सोनी,मुरली किराडू,जसवंत सिंह पड़िहार, त्रियम्बक व्यास,राजा जोशी,भवानी आसेरी,रणविजय बोहरा,विकास चांवरिया, गर्वित व्यास,किशन शर्मा व गुलशन शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।