रोटरी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट अलवर के लिए बीकानेर से 15 सदस्य खिलाड़ी टीम अलवर रवाना

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर । रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 में प्रति वर्ष सेवा कार्यों हेतु प्रेरित करने के लिए डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस, डिस्ट्रिक्ट असेम्बली, सेमिनार आयोजित होते हैं मगर फेलोशिप को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष पहली बार डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके लिए राजस्थान मध्यप्रदेश से रोटेरियन सदस्य टीम इसमें हिस्सा लेगी। जिसने बीकानेर से भीं 15 सदस्य रोटेरियन सदस्य टीम भीं हिस्सा लेने के लिए आज अलवर रवाना हुई है, जो की अलवर के आर.आर.कॉलेज ग्राउंड में मैच खेलेगी।

 

टीम कॉर्डिनेट रोटे.एड. पुनीत हर्ष ने बताया की डिस्ट्रिक्ट 3053 के गवर्नर श्री पवन खंडेलवाल द्वारा रोटेरियन फेलोशिप के लिए इस वर्ष पहली बार रोटरी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट ’रोटरी प्रीमियर लीग’ आयोजित किया जा रहा है जिसमें राजस्थान मध्यप्रदेश में बनें रोटरी क्लब्स से सात टीम हिस्सा लेने अलवर पहुंचेगी। आयोजित कार्यक्रम में मिसेज इंडिया यूनिवर्स फर्स्ट रनर अप शिखा तिवारी भी मुख्य अतिथि के रूप में आएगी।

डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य रोटे. शकील अहमद सिद्दकी ने बताया की 2 दिवसीय टूर्नामेंट में बीकानेर की टीम बीकानेर ब्लास्टर भीं हिस्सा लेगी, 15 सदस्य खिलाड़ी टीम में बीकानेर रोटरी परिवार से एड. पुनीत हर्ष अमित नवाल, ओम बिहानी, सुधीर भार्गव, कैलाश प्रजापत, एड. रोहित खन्ना, डा. मुकेश बेरवाल, देवेन्द्र सिंह, मयंक सिंह, मदन सिंह, पंकज सुथार, विनय बिस्सा, राजेश बवेजा, कप्तान शकील अहमद सिद्दकी शामिल होंगे।