राष्ट्रीय गो उद्यमिता प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह 13 को

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  राष्ट्रीय गो उद्यमिता प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह 13 जनवरी को बीकानेर में आयोजित होगा। यह पुरस्कार भंवर लाल कोठरी की स्मृति में डा बल्लभ भाई कथिरिया को दिया जाएगा। कथिरिया राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार और जी सी सी आई के अध्यक्ष हैं ।
जीसीसीआई के संस्थापक डॉ. कथीरिया को गौ सेवा और उनके अथक प्रयासों के लिए 13 जनवरी, को सुबह 11 बजे जिला उद्योग संघ में सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार समारोह के आयोजन को लेकर गुरुवार को जिला उद्योग संघ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि समारोह में स्वामी विमर्शानंद गिरि, महंत लालेश्वर महादेव मंदिर का सान्निध्य में आयोजित होगा। अध्यक्षता पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकार भारती के राष्ट्रीय प्रमुख- दीनानाथ ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि- विधायक जेठानंद व्यास, अंशुमान सिंह भाटी होंगे। विशेष वक्तव्य प्रो. सतीश के. गर्ग, कुलपति राजुवास का होगा। वहीं स्वागत भाषण राजुपास के पूर्व कुलपति डॉ. ए. के. गहलोत देंगे। समारोह समापन के बाद दोपहर 2 बजे जीसीसीआई राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की पहली ऑफलाइन बैठक आयोजित की जाएगी ।
गो उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए राजस्थान गो सेवा परिषद व राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान वि वि के एमओयू के तहत काम किया जा रहा है। जीसीसीआई भी परिषद के इस उद्देश्य में नीतिगत रूप से सहयोगी है।