राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड ने करियर डे के रूप में मनाया युवा दिवस

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय पर शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस करियर डे के रूप में मनाया गई। इस अवसर पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर विमला मेघवाल ने की। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने कहा की हमें स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं जीवन में अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनवरत आगे बढ़ते रहना चाहिए। स्काउट गाइड संगठन बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करता है साथ ही समाज सेवा का भी जज्बा प्रदान करता है। स्काउट गाइड अनुशासन के साथ समाज में एक उत्तरदायी नागरिक की भूमिका निभाता हैं,
प्रोफेसर विमला मेघवाल ने कहा कि हमें हमारी संस्कृति पर गर्व हो। हम अपने करियर के प्रति सचेत रहें। जो भी हमने अपने जीवन में बनने का सपना देखा है उसको पूर्ण करने के लिए सदैव प्रयास करते रहे। स्वामी विवेकानंद कहते थे कि मार्ग में बाधा आए तो मार्ग बदल लेना उचित है परंतु लक्ष्य बदल लेना उचित नहीं है।
सी ओ जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि स्काउट गाइड के द्वारा तीन दिवसीय प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन भी किया गया था जिसमें जिले के 50 स्काउट गाइड ने कृषि विश्वविद्यालय, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, राज्य प्रदूषण नियंत्रण केंद्र का अवलोकन कर पर्यावरण एवं प्रकृति की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर सहायक लीडर ट्रेनर घनश्याम स्वामी, सुगनाराम चौधरी, घनश्याम व्यास, प्रभु दयाल गहलोत और रामकृष्ण बेनीवाल, बजरंग पूनिया, विद्या पारीक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में ज्योति रानी महात्मा ने आभार व्यक्त किया।