विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। हिंदू जागरण मंच का महानगर संयोजक बनाने पर टीम
धरणीधर द्वारा शुक्रवार को कैलाश भार्गव का अभिनंदन किया गया।
इस दौरान दुर्गा शंकर आचार्य, नरेंद्र आचार्य, किशोर पुरोहित, वल्लभ आचार्य, सुधीर, दयानंद स्वामी, सुनील रामावत, छोटू जोशी, बाबू सुथार और जेठमल आचार्य आदि मौजूद रहे। इस दौरान माला और शॉल ओढ़ाकर भार्गव का सम्मान किया गया।